नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका Boldost पर आज हम इस आर्टिकल में कॉपीकैट मार्केटिंग 101 (Copycat Marketing 101 Hindi Book Summary) इस बुक की बुक समरी देखेंगे
लेखक -बर्क हेजेस
Copycat Marketing 101 Hindi Book Summary
दोस्तों आप अपने जीवन में जरूर कुछ बड़ा करना चाहते होंगे इसलिए आपने यह आर्टिकल पढ़ना चाहा. यह किताब उन्हीं लोगों के लिए बनाई गई है जो अपने जीवन में कुछ अलग करना चाहते हैं, अपने जीवन को सुधारना चाहते हैं .कॉपीकैट मार्केटिंग 101 लेखक -बर्क हेजेस इस किताब में आपको सीखने को मिलेगा की आर्थिक स्वतंत्रता कैसे हासिल करनी है ?,
कर्ज से छुटकारा कैसे पाना है ?,तान -तनाव से मुक्ति कैसे लेनी है ?,
अपने बॉस से छुटकारा कैसे लेना है?, चतुराइ से काम करके कैसे पैसे कमाने है?, ना कि आती मेहनत से. औरों की कार्य क्षमता का उपयोग कैसे करना है ?,पैसे कमाने के लिए कॉपीकैट किस तरह यूज करना है.
लेखक कहते हैं कि “अपना रास्ता बदल दो यदि आपको उस रास्ते से परिणाम नहीं आ रहे .आपको जो परिणाम मिल रहे हैं उसकी वजह है -कॉपीकैट “.”हम ऐसे दुनिया में जी रहे हैं जो कॉपीकैट हैं”.
मनुष्य जब इस धरती पर जन्म लेता है तो उसमें गुण और बहुत प्रकारकी कला होती है. यही कला उसे सबसे अलग बनाती है.
कुछ लोग अच्छे Dance करते हैं तो अन्य कोशिश करने पर Dance नहीं कर सकते, कुछ कला में निपुण होते हैं ,कुछ शारीरिक रूप से फिट होते हैं. इन सभी में एक ही चीज श्रेष्ठ है वो है दूसरों की नकल करना .आपको शायद पता न
हीं मगर हम दूसरों की नकल करने में निपुण होते हैं .छोटे बच्चे बड़ों की कभी सुनते नहीं मगर उनकी नकल बहुत अच्छी तरह कर लेते हैं:
जिस दिन आप जन्म लेते हो उस दिन से आप नकल करना प्रारंभ कर देते हो. भाषा बोलने की, खाने की, चलने की ,कपड़े पहनने की, खेलने की, गाड़ी चलाने की, हस्ताक्षर लिखने की, पढ़ने की इन सभी की हम नकल करते हैं. वास्तविक नकल करना यह हमारा स्थाई भाव है मगर लेखक बताते हैं कि हम संपत्ति कमाने की नकल नहीं कर पाए .जिंदगी के हर एक पड़ाव पर हम नकल करते हैं.
बंदर जो देखते हैं वह करते हैं, वैसे मनुष्य जो जो देखते हैं उसकी नकल करते हैं. ऑफिस में किस तरह काम करना है?, कौन से कपड़े पहने हैं ?,पत्र किस तरह लिखना है? ,आपके ऑफिस में जो नए लोग आते हैं उनको आप कैसे सिखाते हैं?,इसीको मॉडलिंग या कॉपीकेटिंग कहते हैं .
बाद में 100 में से 95% लोग नौकरी करने की कॉपी करते हैं और 5% बिजनेस करने की सोचते हैं, अब आपको सोचना है कि आप 9 5% में आते हैं या 5% में.
कुछ क्षण के लिए कल्पना कीजिए -पैसा और टाइम आपके जिंदगी का हिस्सा नहीं है.
– आप हर दिन आपके बच्चों को स्कूल छोड़ने जाते हो और उनका फुटबॉल का खेल मनसोक्त देख सकते हो .
-आपको गोल्फ खेलना पसंद है तो आप काम के हिसाब से गोल्फ खेलते हैं या गोल्फ खेलने के हिसाब से काम करते हैं .
-आप अपने आमदनी का हिसाब आराम से रख रहे हैं.
– आपको कर्ज, क्रेडिट कार्ड का बिल इनका कोई टेंशन नहीं है,वो आराम से चुकता हो रहे हैं.
आप उन्ही 5% लोगों में से हो जो जब चाहे तब कुछ भी कर सकते है ,वह स्वतंत्रता आपको है क्या ?.
लेखक कहते हैं कि हमें 95% में लोगों की तरह काम करने को सिखाया जाता है ना कि 5% की तरह और हम जिंदगी भर उसी की कॉपी करते रहते हैं. लोग गलत चीज की कॉपी कर रहे हैं. हम दूसरों की नकल करते हैं और दूसरे हमारी नकल करते हैं. जब आप नौकरी करते हैं तो हम नौकरी क्यों कर रहे हैं यह भी हम कभी सोचते नहीं. हमें लगता है कि पैसे कमाने का यही एक रास्ता है.
दूसरा कोई रास्ता इस दुनिया में नहीं है. नौकरी से हमें क्या मिलता है ? -कुछ समय के लिए पैसा और रिटायरमेंट के बाद पेंशन .
नौकरी करने के सिवाय और भी कुछ रास्ते हैं जिससे हम पैसे कमा सकते हैं . जो हमें उस 5% लोगों में ले जा सकते हैं. अब आपको किस चीज की नकल करनी है? -नौकरी या 5% में जाकर आर्थिक स्वतंत्रता .
लेकह कहते हैं की हमारा मन पैराशूट जैसा काम करता है . जब वो खुला रहता है तब काम करता है.
हमें खुले मन से समझ लेना है कि नौकरी उत्पन्न कमाने का जरिया है ना कि आर्थिक स्वतंत्रता होने का जरिया .
95 प्रतिशत लोग जिस रस्ते से शुरुआत करते हैं उसी रास्ते पर आकर रुक जाते हैं.
ये बात लेखक एक स्टोरी देकर समझाते हैं –
एक मैनेजर होता है जिसको अपनी मासिक बिलो के भुगतान न करने और वित्तीय गणन करने में समस्या होने लगती है. इस समस्या को सुलझाने हेतु वो एक विशेषतनय की सलाह लेने उसके ऑफिस जाता है. ऑफिस में जाने के बाद आलीशान ऑफिस में रिसेप्शन की जगह उसके सामने दो बड़े दरवाजे आ जाते हैं.उसपे एक पर एम्प्लोयी और दूसरे पर सेल्फ- एम्प्लोयी ऐसा लिखा रहता है .
वो एम्प्लोयी के दरवाजे से प्रवेश करता है. प्रवेश करने के बाद फिर से 2 दरवाजे आते हैं और लिखा होता है $4000 से ज्यादा इनकम और $4000 से कम इनकम.वो उस दरवाजे से अंदर जाता है $4000 से कम इनकम ऐसा लिखा रहता है .अंदर आने के बाद फिर से दो दरवाजे उसका स्वागत करते जिस पर लिखा था 1 साल में $2000 की सेविंग ज्यादा और दूसरे पर लिखा था 1 साल में $2000 से कम सेविंग.
उसके अकाउंट में सिर्फ 1000 डॉलर कि सेविंग होती है. तो वह दूसरा दरवाजा खोलकर अंदर चला जाता है और देखता है कि वह उसी जगह वापस आ गया है जहां से उसने पहला दरवाजा खोला था.
अगर आपको 5 प्रतिशत में आना है तो हमें उस दरवाजों को चुनना होगा जो धन के सृजन का दरवाजा खोल सके .
लेखक इस किताब में हमें आय प्राप्त करने और धन प्राप्त करने के बीच के अंतर के बारे में गहराईसे सीखाते है वास्तविक धन प्राप्त करना कैसे आसान है ये सब हमें इस किताब में सिखनेको को मिलेगा जो हमे ५ प्रतिशत में ले जाए
Copycat Marketing 101 Hindi Book Summary लेखक -बर्क हेजेस
ध्याय 1 -असली धन क्या है ? What is to वेल्थ?
लेखक –बर्क हेजेस इस अध्याय में हमें बताते हैं कि असली धन क्या है? धन का मतलब यह नहीं कि आप चीजें खरीद सके. धन का मतलब है -“आपके पास इतना समय और पैसा हो जिससे आप जो चाहे वह कर सकते हैं जब आपको लगता हो तब”.
बिल गेट्स को अपना काम पसंद है क्योंकि उनके पास समय और पैसा दोनों है.
असली धन का यह मतलब नहीं कि आप जो चाहे वह कर सकते हैं बल्कि आपके पास इतना सारा टाइम हो जिससे आप मन चाहा काम कर सकें.
जब आदमी बूढ़ा होता है तो उसको एक ही बात का दुख होता है कि उसके बेटे जब छोटे थे तो उनको वो टाइम ना दे सका.
गया हुआ टाइम वापस नहीं आता. अगर आपके कार का एक्सीडेंट हो गया तो आप नई कार ले सकते हैं, नौकरी चली गई तो दूसरी नौकरी खोज सकते हैं, निवेश में नुकसान हो गया तो नया पैसा कमा सकते हैं मगर गया हुआ समय फिर से ला नहीं सकते. लेखक यह एक चीनी कहावत बताते है – अपना सारा धन कुएं में फेंक दो चलेगा- मगर जीवन के एक भी पल को बर्बाद मत होने दो.
जो लोग अपने नौकरी और काम में व्यस्त है वह पैसा कमा रहे हैं मगर असली धन नहीं कमा रहे क्योंकि वह पैसों के लिए समय खर्च कर रहे हैं .उनका खर्च वो जो कमाते हैं उसके बराबर हो जाता है. उनका काम बंद हो तो पैसा आना बंद .
आप काम पर जाने या ना जाने पर भी पैसा आना चाहिए इसको (रेसिडुअल इनकम) अस्थाई आय कहते हैं. यह आय ‘धन के लिए समय’ इस प्रिंसिपल पर काम नहीं करता.हमें इसी मार्ग को कॉपीकैट करना है .
लेखक कहते हैं कि वह नौकरी के खिलाफ नहीं है ,नौकरी से जो परिणाम मिलते हैं उसके खिलाफ है. हमें लीनियर ग्रोथ से पैसा कमाना सिखाना चाहिए यही असली धन कमाने का जरिया है.
Copycat Marketing 101 Hindi Book Summary
अध्याय 2 –
लीनियर ग्रोथ.
-पैसों के लिए समय का निवेश.
लेखक -बर्क हेजेस इस अध्याय में बताते हैं कि सभी कर्मचारी 40 / 40 /40 / इस पैमाने पर काम करते हैं. वह सप्ताह में 40 घंटे काम करते हैं, 40 साल कम करते हैं और जब नौकरी से निवृत होते तो उन्हें 40 डॉलर की घड़ी मिलती है .
दुनिया में तेजी के साथ बदल हो रहे हैं तो कई लोग 50/50/50 के संतुलन पर काम करते हैं हफ्ते में 50 घंटे काम करते हैं, साल में 50 हफ्ते काम करते हैं और काम से मुनाफा कम होने के कारण 50% पर होते हैं
50/50/50 के संतुलन को लीनियर ग्रोथ कहते हैं.
HNI
H-Hourly wage
N-Number Hours Worked
I -Imcom
HNI
का मतलब आप जितना दोगे उतना आपको मिलेगा. आपको आपके परिवार के लिए हफ्ते का एक दिन मिलता है.मेहनत कितनी भी करो जो वेतन है वही मिलेगा.
जब टाइम मिलता है तो काम के बोझ से थके रहते हैं इसलिए वह एंजॉय भी नहीं कर सकते .आश्चर्य की बात यह है कि उनके बॉस को जो वेतन मिलता है उस वेतन की तुलना उनके 1 साल के वेतन के बराबर होती है .ऐसा क्यों होता है ? क्योंकि बॉस लीवरेज की कला का उपयोग करता है .
वह दूसरों की कार्यकुशलता का लाभ उठाते हुए बुद्धिमानी से दूसरों के समय को खरीद लेता है. कर्मचारी समय देता है पैसे के लिए तो उनकी आय लीनियर ग्रुप में होती है.
पैसों के लिए समय का निवेश.
कड़ी मेहनत से पैसा नहीं बनता. दूसरों की कार्यकुशलता का लाभ उठाने की शक्ति ही कम समय में और कम प्रयास में बड़े-बड़े लक्ष्य की तरफ ले जाती है. हम बॉस की तरह 1 महीने का काम 1 दिन में कर सकते है. लीनियर के तरीके से ग्रोथ नहीं होगी बल्कि 65 साल की उम्र में जो लोग सामान्य श्रम बाजार से गुजरते हैं,वे गरीब , उदास, सरकारी धन पर निर्भर होकर जी रहे होंगे.
अब सवाल यह है कि असली धन पाने के लिए आप कौन सा तरीका अपनाना चाहोगे .आप लीनियर ग्रोथ का अनुसरण करेंगे या दूसरों की कार्य क्षमता का उपयोग करेंगे ताकि हमेशा के लिए बाहर निकल सके.
Copycat Marketing 101 Hindi Book Summary
अध्याय 3 –
विकास हासिल करने के लिए और की क्षमता का उपयोग करना
-चतुराई से काम करे ना कि अतिमेहनत से.
लेखक -बर्क हेजेस इस अध्याय में हमें बता दें कि आपको चतुराई से दूसरों की क्षमता का उपयोग करके विकास करना है ना कि कर्मचारी जैसे मेहनत से काम करना है. लेखक इसके लिए कोको कोला कंपनी का एक्ज़ाम्पल देते हैं कि कोको कोला कंपनी पहले सोड़ा फाउंटेन में जाकर गिलास में पीना पड़ता था.
उस वक्त उसकी बिक्री बहुत कम थी. उन्होंने चतुराई से उसे बोतल में बंद किया तो ग्राहक को हर जगह कोकोकोला मिले लगा .जब ग्राहक 6 बोतल घर पर ले जाते तो लगता सब सोड़ा फाउंटेन का शॉप को घर ले जा रहे हैं. यह कैसे हुआ ? कोकोकोला कंपनी ने चतुराई से समय, ठिकान और मेहनत का यूज किया.
वह सोड़ा फाउंटेन बोतल में बंद किया और पूरे वर्ल्ड में कोको कोला बिकने लगा. कोको कोला कम्पनी ने लिवरेज का इस्तेमाल किया.
लिवरेज मतलब काम को हल्का करना.
अत्यंत मुश्किल काम कोई इंस्ट्रूमेंट का यूज करके , कम समय में, मेहनत ना लगाते हुए करना यानी- लिवरेज का उपयोग करना- काम को हल्का करना.
बड़ी-बड़ी कंपनियां लिवरेज का उपयोग करती है वह लोगों को नौकरी देकर उनका समय और दिमाग का इस्तेमाल करके मुनाफा कमाती है कुछ कंपनियां फ्रेंचाइजिंग मॉडल पर काम करती है.McDonalds पिज़्ज़ा इसका अच्छा उदाहरण है.
फ्रेंचाइजिंग win-win सिचुएशन में काम करती है . याने जो फ्रेंचाइजी बेचते है उसको भी लाभ और जो खरीदता है उसको भी लाभ. एक सफल फ्रेंचाइजी के लिए अत्याधिक सफल विधि विकसित करना महत्वपूर्ण होता है.
किसी हीरो के एक्टिंग की फ्रेंचाइजी नहीं बन सकती. हीरो में जो असामन्य गुणवत्ता है वह किसी में नहीं होती .उसके जैसी नकल हो नहीं सकती मगर उत्पादन और उद्योग में फ्रेंचाइजी हो सकती है. इसमें आप संपत्ति और पैसा दोनों पा सकते हैं. यह एक कॉपीकैट सिस्टम है जिसे नकल करके आप चतुराइसे काम कर सकते हैं.
“सिर्फ व्यस्त और मेहनती होने से फर्क नहीं पड़ता, यह तक चिट्टियां भी लगातार व्यस्त रहती है सवाल यह है कि हम किस काम में व्यस्त हैं”
-हेनरी डेविड थोरो
Copycat Marketing 101 Hindi Book Summary
अध्याय -4 –
एक्स्पोनेंशियल ग्रोथ
तीव्र वेग, एकाधिक विकास, रिच बनने का निश्चित तरीका.
लेखक -बर्क हेजेस इस आधाय में हमे एक्स्पोनेंशियल ग्रोथ के बारे में जानकारी देते हैं .बचत क्या है और एक छोटी सी बचत आगे जाकर बहुत बड़ी राशि में परावर्तित कैसे हो जाती है इसके बारे में बताते हैं. यह बचत कंपाउंड इफेक्ट पर काम करती है और अल्बर्ट आइंस्टाइन ने कहा है कि कंपाउंडिंग दुनिया का आठवां अजूबा है .
पिछले अध्याय में हमने लीनियर ग्रोथ के बारे में जानकारी ली है इस अध्याय में हम एक्सपेंशिअल ग्रोथ के बारे में जानकारी ले रहे हैं.
लीनियर ग्रोथ=5+5=10
एक्स्पोनेंशियल ग्रोथ 5*5=25
एक्स्पोनेंशियल ग्रोथ तेजी से बढ़ती है. फ्रेंचाइजी यह लीनियर ग्रोथ से आगे बढ़ती है.
बचत में और नेटवर्क मार्केटिंग में किया गया निवेश एक्स्पोनेंशियल ग्रोथ से आगे बढ़ता है.
फ्रेंचाइजी स्टार्ट करने के लिए बड़ी रकम की आवश्यकता होती है लेकिन बचत या नेटवर्क मार्केटिंग( द कंपाउंड इफ़ेक्ट ) इस में ऐसा नहीं है .
द कंपाउंड इफेक्ट से पैसे कैसे बढ़ाए जाते हैं इसका उदाहरण है- वारेन बफेट
उन्होंने सिर्फ निवेश करके पैसा कमाया है और दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए .बर्कशायर हैथवे इस कंपनी में अगर $10000 का किया होता तो आज हो 80 मिलीयन डॉलर्स हो जाते. कम्पौंडिंग से पैसे कैसे बनते है इसका ये उदाहरण है . और आपके पास पैसा ना भी हो तो नेटवर्क मार्केटिंग के जरिए बहुत बड़ा पैसा कमाए जा सकता है.
Copycat Marketing 101 Hindi Book Summary
अध्याय – 5=गठबंधन
-विवाह स्वर्ग में निर्माण किया जा रहा है.
इस अध्याय मेंलेखक -बर्क हेजेस गठबंधन और उसके फायदे इसके बारे में बताते है .
दो बिजनेस को एक करके उनको बहुत बड़ा लाभ मिलता है और प्रोडक्ट की बिक्री भी तेजी से होती है. इसके लिए लेखक एक उदाहरण देते हैं –
एक अर्नेस्ट नाम का व्यक्ति पर्शियन वेफल्स बेचने का काम करता था उसके पर्शियन वेफल्स बहुत अच्छे थे मगर पर्शियन वेफल्स की बिक्री नहीं होती थी.
उसके आगे एक आइसक्रीम शॉप थी.वहा आइसक्रीम की बिक्री जोरों से होती थी. शॉप का ऑनर हाथ में पैसे समायंगे नहीं इतना पैसा कमाता था. अर्नेस्ट यह सब देखता रहता था कि उसके सामने से लोग चले जाते हैं आइसक्रीम खरीदने लेकिन उसके पास के पर्शियन वेफल्स कोई नहीं खरीदता .
मगर एक दिन अर्नेस्ट की किस्मत ने नया मोड़ ले लिया, आइसक्रीम के शॉप में बड़ी भीड़ जम गई आइसक्रीम तो दुकान में बहुत थी की मगर डिशेस खत्म हो गई .आइसक्रीम शॉप का ऑनर अर्नेस्ट के पास जाकर डिशेस की मांग करने लगा, अर्नेस्ट के पास डिशेस नहीं थी उसके पास सिर्फ मीठी, नमकीन वेफल्स थे.
सोचने के बाद उनके मन में एक कल्पना आई, उसने वेफल्स को गोल घुमाके कौन तैयार किया उसमें आइसक्रीम रख कर खा जा सकती है ऐसा अर्नेस्ट को लगा. उ
सकी यह कल्पना काम कर गयी . लोगों को उस राउंड वेफल्स में आइसक्रीम बहुत पसंद आयी और वहासे आइसक्रीम और कोण का गठबंधन हो गया . आइसक्रीम – कोण दुनिया के सामने आ गया.
इस गठबंधन की ताकत से अत्याधिक स्थित उत्पादों को बनाया गया साथ-साथ एक अलग अवधारणा से इतिहास में ऐसे बहुत सारे उदाहरण भरे पड़े है .
जर्मनी के कॉलो बेंज और अमेरिका के हेंड्री फोर्ड इन्होंने इंजन और गाड़ी का गठबंधन करके मोटर -कार तैयार की. इंटरनेट और कंप्यूटर का गठबंधन.
फ्रेंचाइजिंग -नेटवर्क मार्केटिंग यह सब गठबंधन से तैयार हुई श्रृंखला है .
अगले अध्याय में हम नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जानेंगे.
Copycat Marketing 101 Hindi Book Summary
अध्याय- 6 –
नकल करने का सबसे अच्छा तरीका
नेटवर्क मार्केटिंग
नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों के सिस्टम और उसके प्रोडक्ट को जानकर नकल करके अच्छा पैसा बनाया जा सकता है. इसको शुरू करने के लिए कम रकम और एक ,दो मैनपावर की आवश्यकता होती है. इसमें आपको काम कैसा करना है यह सिखाया जाता है उसे कॉपी करके आपको दूसरे व्यक्ति को सिखाना है .
यह सहयोग का बेहतरीन मॉडल है .यह कंपाउंड इफेक्ट और सर्वोत्तम संयोजन को एक साथ जोड़ती है यह स्वर्ग में बनी शादी है .
नेटवर्क मार्केटिंग दुनिया में लोकप्रिय है. दुनिया भर में 67.6 मिलियन लोग नेटवर्क मार्केटिंग में वितरक है. वारेन बफे भी इस उद्योग में आ चुके हैं. उन्होंने एक नेटवर्क मार्केटिंग उद्योग खरीद लीया है .फ्रेंचाइय मॉडल 50 साल पहले आया था वहां से नेटवर्क मार्केटिंग चली आ रही है.
नेटवर्क मार्केटिंग शुरू करने के लिए बहुत बड़ी रकम की आवश्यकता नहीं होती है मगर फ्रेंचाइय मॉडल के लिए बड़े पैसों की आवश्यकता होती है. आप नक़ल कर के अपना नेटवर्क बढ़ाकर पैसा कमा सकते हैं.
फ्रेंचाइजी मॉडल लीनियर ग्रोथ से आगे बढ़ती है और नेटवर्क मार्केटिंग एक्सपोसिअल ग्रोथ के साथ तेजी से आगे बढ़ती है कॉपी करके पैसा कमाने कायह उत्तम जरिया है.
Copycat Marketing 101 Hindi Book Summary
निष्कर्ष
अब आपकी बारी है
इस पुस्तक के अंत में लेखक -बर्क हेजेसआपको कुछ सवाल पूछते हैं कि
अब आप किसकी कॉपीकैट करने वाले हैं ?
पैसा कमाने के लिए कॉपीकैट क्यों बनना चाहिए?
भविष्य में आपको किन चीजों का डर लगता है?
मौके कभी नहीं छूटते जब तक कि कोई और उनका पहला फायदा ना उठाएं
अब आप क़िस को कॉपीकैट करने वाले हैं?
अब आप जो 95 % लोग हैं उन्हें या जो 5% लोग हैं उनको कॉपी करना चाहेंगे.
लेखक इसके लिए यहां कैटरपिलर कीड़ों का उदाहरण देते हैं .एक इंसान एक फ्लावर प्लॉट बनाता है और उस पर हरी पत्तियां भर देता है. ये कैटरपिलर का पसंदीदा भोजन रहता है .
कैटरपिलर अपने नेता की कॉपी करके घंटों तक कई दिनों तक बिना रुके उस नेता के पीछे किनारे पर गोल गोल घूमते रहते हैं.उनका खान और पानी उनके इतने करीब होकर भी उनके तरफ उनका ध्यान नहीं जाता. उस नेता के पीछे झुंड से नहीं हटे.
7 दिनों तक यही चलता रहा और सभी कैटरपिलर मर गई क्योंकि बिना रुके चलती रही.अब आपको किस कि नकल करनी है यह फैसला आपका है.
हम सभी नकल करने में अच्छे हैं.हम सोच भी सकते हैं .मनुष्य झुंड से दूर जाने का चयन भी कर सकता है. उसमें वो सक्षम है .
पैसा कमाने के लिए कॉपी क्यों बनना चाहिए ?-
-इसका उत्तर लेखक स्वतंत्रता बताते है,
कर्ज से हमेशा की मुक्ति के लिए,
बॉस से छुटकारा पाने के लिए,
नौकरी से मुक्ति पाकर अपनीआजादी तय करने के लिए,
किसी और के सपने साकार करने के बजाए अपने स्वयं के सपने साकार करने की स्वतंत्रता के लिए,
तनाव से मुक्ति के लिए ,
आप जो चाहे उसे करने में सक्षम होना और उसके लिए वित्तीय स्वतंत्रता यही ही सच्चा धन है .
अब आप आपकी बारी आप कर सकते हो .
समूह से बाहर निकलकर ९५ प्रतिशत कि झुंड छोड़ दो.
आपको कुछ अलग नहीं करना है आप नकल करने में पहले से ही अच्छे हैं.
अवसर कभी नहीं छूटते .
अब असली पैसा कमाने का समय है, जब मौका मिले उसका फायदा उठाना चाहिए.
मौका कभी नहीं छूटता जब तक कोई और पहले उनका फायदा नहीं उठा था.
अब गोल्डन चिकन लेने का समय आ गया है .
आप निश्चित रूप से कर सकते हैं 5% में आने की आपकी बारी है .
वास्तविकता कमाने की अब आपकी बारी है.
दोस्तों इस आर्टिकल में कॉपीकैट मार्केटिंग १०१ लेखक -बर्क हेजेस इस बुक की हिन्दीं समरी देखि .आपको यह आर्टिकल कैसे लगा ये आप कमेंट करके बता सकते है
धन्यवाद ..
आपका www.Boldost
READ MORE
World Teacher Day 2025 हिंदी Best Quotes
दोस्तों स्वागत है आपका इस आर्टिकल में। इस आर्टिकल में हम World Teacher Day 2025 हिंदी Best Quotes विश्व शिक्षक...
Read more