100 Years – The Movie You Will Never See:दोस्तों आज के समय में 100 Years (film) काफी चर्चा में है और हो भी क्यों न क्योंकि कई तरह की खास बातों से भरी हुई है यह फिल्म। 100 Years मूवी एक ऐसी ऐतिहासिक मूवी होने वाली है जिसे शायद हम आप कभी देख न पाए।
100 Years – The Movie You Will Never See
जी हां आपने बिलकुल सही सुना आज के समय में जीवित सभी लोग इस फिल्म के रिलीज होने तक जीवित ही नहीं रहेंगे। अब कई लोगों को यह जानकर हैरानी होगी कि आखिर इस फिल्म को कब रिलीज किया जाएगा। तो चलिए इसी तरह की सभी बातों को इस आर्टिकल के माध्यम से जानने को कोशिश करते हैं।100 Years – The Movie You Will Never See-2015 -100 Years (film) काफी चर्चा में है
फिल्म इंडस्ट्री में कई तरह की फिल्में हर साल रिलीज होती है। जिसमें कुछ फिल्में हिट, कुछ सुपरहिट तो कुछ फिल्में फ्लॉप साबित होती है। लेकिन किसी भी फिल्म को हिट करना या फ्लॉप करना ऑडियंस के देखने के बाद तय होता है। लेकिन आज हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं यह मूवी आज के समय पर जीवित लोगों को देखने को नहीं मिलेगी।
100 ईयर्स एक ऐसी मूवी है जिसे उसके नाम के आधार पर आज से लगभग १०० सालों के बाद रिलीज किया जाएगा। इसलिए आज के समय में जो कोई भी इस पोस्ट को पढ़ रहा है उसका उस समय तक जीवित रहना नामुमकिन है। इसलिए 100 Years मूवी को देखना आज के लोगों के नसीब में नहीं है। तो चलिए जानते हैं इस अजीब मूवी के बारे में।
जैसा कि आप इस मूवी के टाइटल में देख ही सकते हैं की यहां लिखा है आप कभी नहीं देख सकते हैं इसका मतलब आज के जीवित लोगों को यह मूवी नही देखने को मिलने वाली है। चूंकि इस मूवी को साल २०१५ में बनाने का फैसला किया गया और इसके १०० साल बाद साल २११५ में इस मूवी को रिलीज करने का प्लान है।
मतलब लगभग १०० सालों के बाद इस मूवी को रिलीज करने का प्लान है। आज के समय में जो लोग जीवित है उनके बच्चे या पोते अब इस मूवी को देखेंगे। क्योंकि आज दिन तक जो बच्चा पैदा हुआ है वह जब ९० साल का होगा तब यह मूवी रिलीज होगी। ऐसे में सामान्य लोगों की सोच से परे इस मूवी के बारे में कई लोग दिलचस्पी ले रहे है।
कई लोगों के मन में यह सवाल है कि इस मूवी को इसके मेकर्स १०० साल के बाद कैसे रिलीज करेंगे। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें इस फिल्म को एक टाइम कैप्सूल में रखा जाएगा। यह कैप्सूल १०० सालों के लिए लॉक रहेगा। आज से ठीक १०० साल बाद मतलब साल २११५ में यह कैप्सूल ओपन होगा और इस कैप्सूल में मौजूद मूवी उस समय के लोग देख पाएंगे।
100 Years मूवी के बारे में-100 Years – The Movie You Will Never See:
Directed by | Robert Rodriguez |
Written by | John Malkovich |
Starring | John Malkovich, Shuya Chang Marko Zaror |
Cinematography | Claudio Miranda |
Edited by | Robert Rodriguez |
Production companies | Kouz Production Moonwalk Films Double R Productions |
Release date | November 18, 2115 |
Country | France |
Language | English |
100 Years मूवी रिलीज डेट-
100 Years मूवी एक ऐसी अपकमिंग मूवी है, जिसे साल २११५ में १८ नवंबर को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को लेकर कई लोगों के मन में यह सवाल है की आखिर यह किस तरह की फिल्म है जिसे देखा भी नहीं जा सकता। ऐसा माना जा रहा है की यह फिल्म एक साइंस फिक्शन मूवी है जिसे आज से लगभग 100 सालों के बाद रिलीज किया जाएगा। 100 Years मूवी एक ऐसी फिल्म है जिसे ट्रेलर आने के सबसे ज्यादा समय के बाद रिलीज किया जाएगा। इसका ट्रेलर कई अलग अलग प्रकार से रिलीज किया जा चुका है जिसमे फ्यूचर की दुनिया को दिखाने की कोशिश की गई है।
इस फिल्म को आज से लगभग 100 साल के बाद रिलीज करने का यह आइडिया क्रिएटर को एक बीयर के ब्रांड आया जिसे बनाने में लगभग 100 साल लगते हैं। इसी तरह इस फिल्म को भी ऐसे निर्धारित किया गया है की इसे बनने के 100 ईयर्स के बाद रिलीज किया जा सकेगा जिससे की आज के समय में जीवित लोग इस नही देख सकते हैं यह बात भी बिल्कुल तय है।
एक टाइम कैप्सूल के माध्यम से फिल्म को रिजर्व किया जाएगा जिसे कि आज से लगभग 100 सालों के बाद निकाला जाएगा। उस समय के लोग इस फिल्म को रिलीज होते हुए देखेंगे। आज के अनुसार उस समय टेक्नोलॉजी में काफी परिवर्तन आ गया होगा लेकिन 100 साल पहले बनी मूवी को उस समय के लोग जरूर देखना चाहेंगे।
‘100 इयर्स- द मूवी यू विल नेवर सी’ फिल्म को लेकर डायरेक्टर रॉड्रिग्ज ने कही ये बातें
रॉड्रिग्ज जो की इस अजीब फिल्म के डायरेक्टर है उनका मानना है की इस फिल्म को रिलीज के दौरान वो तो नही देख सकेंगे लेकिन इस फिल्म को उनके पोते जरूर देखेंगे। ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर का कहना है की यह मेरे लिए एक गर्व की बात है की आज से लगभग 100 साल बाद मेरे पोते या परपोते मेरे काम को देखेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने यह कहा की शायद उस समय तक मेरा कोई क्लोन भी बन जाए और वह इस फिल्म को देखे। इस फिल्म के डायरेक्टर एक साइंस फिक्शन फिल्म को बना रहे हैं ऐसे में इस तरह की विचार धारा रखना एक सामान्य बात है।
फिल्म के डायरेक्ट रॉड्रिग्ज और एक्टर को यह भरोसा है की अगले सौ सालों के बाद जब मूवी को रिलीज किया जाएगा तो लोग इस मूवी को देखना पसंद करेंगे और इसी उम्मीद से इस फिल्म को 100 साल के बाद रिलीज किए जाने का रिस्क लिया जा रहा है l
हालांकि आज के समय के जीवित लोग इस बात को 100 सालों के बाद नहीं देख पाएंगे कि यह फिल्म कैसा परफॉर्म करेंगे इसलिए कई लोग इस फिल्म के बारे में जानना चाहते हैं और इस फिल्म से जुड़ी कहीं अन्य सच्चाइयों को भी समझना चाहते हैं जो की पूरी तरह से राज है क्योंकि इस फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर ने इस फिल्म को पूरी तरह से गुप्त रखा है।
और वे लोग या नहीं चाहते हैं की मूवी की स्क्रिप्ट लीक हो जिससे कि सभी लोग इस मूवी के बारे में अभी से ही जान जाए।
100 years मूवी को लेकर उठ रहे हैं यह सवाल-100 Years – The Movie You Will Never See-
फ्रांस में बनी इस मूवी को डायरेक्टर के अनुसार लगभग 100 साल के बाद रिलीज किया जाना है जिससे कि लोग इस फिल्म के प्रति जानने की इच्छा तो रखते हैं लेकिन आज के जीवित लोगों को इस फिल्म की सच्चाई कभी पता नहीं चल सकेगी वह सभी को संतुष्टि पूर्ण अपना जीवन जीना चाहिए इस फिल्म के बारे में ज्यादा सोचने से कोई लाभ भी नहीं है।
फ्रांस के फिल्म मेकर्स के द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म को आज से 100 सालों के बाद उसे समय की पीढ़ी के लोगों के द्वारा देखा जाएगा जो लोग आज के समय की टेक्नोलॉजी के अनुसार बनी इस फिल्म को उसे समय पर इंजॉय कर सकेंगे ऐसे में कई लोग या अनुमान लगा रहे हैं कि 100 सालों में टेक्नोलॉजी बहुत अधिक बदल जाएगी
जिससे कि आज के समय में बनी यह मूवी को उसे समय पर देखना उन लोगों के लिए कितना उचित होगा इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता और क्या 100 साल के बाद इस फिल्म को लोगों द्वारा पसंद किया जाएगा या लोग इस फिल्म को भूल ही जाएंगे।
टेक्नोलॉजी एक ऐसी फील्ड है जहां पर कुछ ही सालों में बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं सभी जानते हैं फिल्म इंडस्ट्री में भी पिछले सदस्यों में काफी बदलाव आ चुका है और पहले के समय में ब्लैक एंड व्हाइट टीवी हुआ करते थे वही समय के साथ सब कुछ बदल चुका है l
आज के समय में हाई क्वालिटी के एलइडी टीवी आ चुके हैं और बड़ी स्क्रीन के लिए सभी टीवी आसानी से लोगों को घरों में देखने को मिल जाते हैं वहीं कुछ सालों पहले तक लोग कर्मों को देखने के लिए सिनेमा घरों की तरफ जाया करते थे ऐसे में आने वाले 100 साल के बाद फिल्म इंडस्ट्री किस टेक्नोलॉजी को उसे करेगी और क्या आज के समय में बनी इस मूवी को उसे समय पर देखना संभव हो पाएगा यह सभी चीज एक सवाल बनकर लोगों के मन में उठ रहा है।
100 ईयर्स फिल्म के ट्रेलर में दिखी यह बातें
दोस्तों इस फिल्म का ट्रेलर उसे समय पहले ही लॉन्च हो चुका है हालांकि फिल्म अभी पूरी तरह बनकर कंप्लीट नहीं हुई है क्योंकि इसे अगले 100 सालों में रिलीज करना है इसलिए फिल्म मेकर आने वाले 100 सालों में या फिल्म कैसी हो सकती है उसके लिए काम कर रहे हैं और एक फ्यूचर में दिखाई जाने वाली मूवी के अनुसार इसे तैयार किया जा रहा है l
इसके लिए फिल्म के एक्टर और डायरेक्टर काफी ज्यादा एक्साइटेड है हालांकि सामान्य लोगों के लिए या फिल्म आज के समय में देखना संभव नहीं है लेकिन 100 सालों के बाद तीसरी या चौथी पीढ़ी इस फिल्म को देखेगी ऐसे में मानव सभ्यता के लिए यह एक बड़ी बात है और फिल्म के मार्क्स इसे लेकर बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
कुछ समय पहले जब इस फिल्म का टीजर लॉन्च हुआ तो उसमें यह दिखाया गया की कैसे एक कैप्सूल के अंदर बड़ी ही सावधानी के साथ किसी डिवाइस को रखा जाता है जिसे भविष्य में 100 सालों के बाद प्राप्त किया जा सकेगा और यह कैप्सूल ऑटोमेटिक टाइमर के माध्यम से अगले 100 सालों के बाद ओपन होता है l
इसे ओपन होते ही उसे समय के लोग एक्सेस करते हैं इसके साथ ही फिल्म के टीचर में हमें भविष्य की दुनिया को दिखाया जाता है जहां पर फ्यूचरिस्टिक माहौल देखने को मिलता है जिसमें होती हुई करें और ऊंची ऊंची हाईटेक इमारतें दिखाई जाती है हालांकि फिल्म का प्लॉट इस ट्रेलर में कहीं से भी समझ में डिटेल में नहीं आता है की फिल्म किस तरह की हो सकती है और क्या यह 100 सालों के बाद लोगों को पसंद आएगी।
100 ईयर्स मूवी के साथ फिल्म इंडस्ट्री में नई पहल
अब तक हम लोग जो भी फिल्म देखते हैं वह ज्यादा से ज्यादा एक दो या तीन साल में रिलीज हो जाती है क्योंकि इससे फिल्म मेकर्स को लाभ मिलता है लेकिन फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में या पहली बार ऐसा होगा कि जहां फिल्म के डायरेक्टर मेकर एक्टर और एक्ट्रेस किसी को भी इस बात का पता नहीं चलेगा की फिल्म रिलीज होने के बाद कैसा परफॉर्म करेंगी ऐसे में सभी लोगों ने यह एक बड़ा निर्णय लिया है और फिल्म इंडस्ट्री के क्षेत्र में एक नई पहल को जारी किया है l
जहां इस फिल्म को ऐतिहासिक रूप से एक लंबे समय के लिए टाइम कैप्सूल चेंबर में लॉक कर दिया जाएगा जो की 100 सालों के लिए लॉक होगा और आने वाले 100 सालों के बाद या कैप्सूल ऑटोमेटिक ओपन होगा जहां से इस मूवी को लोग एक्सेस कर पाएंगे और उसे समय पर इस मूवी को देखा जाएगा।
फ्यूचर में आज से लगभग 100 साल के बाद जब लोग इस फिल्म को देखेंगे तो उन्हें 100 साल पहले की दुनिया के बारे में देखने को मिलेगा साथ ही आज के समय में लोग फ्यूचर के बारे में क्या सोचते हैं उसको इस फिल्म में दिखाया जाएगा।
जो लोगों के लिए काफी ज्यादा एक्साइटिंग होगा। यदि हमें पता चले कि आज के समय में कोई ऐसा टाइम कैप्सूल मौजूद है जहां भूतकाल में 100 साल पहले किसी फिल्म को उसे समय की टेक्नोलॉजी के अनुसार बनाया गया हूं और आज की टेक्नोलॉजी की कल्पना की गई हो तो हमारे लिए यह देखना एक्साइटमेंट से भरा होगा ऐसे ही आने वाले समय में भी उम्मीद की जा सकती है लोगों को या फिर काफी पसंद आएगी।
Conclusion
फिल्म इंडस्ट्री में कई प्रकार की फिल्में देखने को मिलती है लेकिन यह 100 इयर्स मूवी हमें देखने को नहीं मिलने वाली है क्योंकि यह मूवी 100 साल के बाद रिलीज होगी और यह संभव नहीं है कि आज की वीडियो में जो लोग पोस्ट को पढ़ रहे हैं वह लोग 100 साल के बाद जिंदा हूं तो हमारे लिए इस मूवी के बारे में सोचना कोई लॉजिक की बात नहीं है इसलिए हमें जो मूवी रिलीज हो रही है उसे देखना चाहिए और आनंद पूर्वक जीवन को जीना चाहिए उम्मीद है हंड्रेड इयर्स मूवी से संबंधित यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।
READ MORE
World Teacher Day 2025 हिंदी Best Quotes
दोस्तों स्वागत है आपका इस आर्टिकल में। इस आर्टिकल में हम World Teacher Day 2025 हिंदी Best Quotes विश्व शिक्षक...
World Television Day Best Hindi Quotes 2024: विश्व टेलीविजन दिवस पर सर्वश्रेष्ठ हिंदी उद्धरण
दोस्तों स्वागत है आपका इस आर्टिकल मे। इस आर्टिकल मे हम विश्व टेलीविजन दिवस के बेस्ट हिंदी Quotes (World Television...
Best 50 Hindi Quotes on Revolutionary Birsa Munda : क्रांतिकारी बिरसा मुंडा मे बेस्ट 50 हिंदी Quotes
दोस्तों आज हम इस आर्टिकल मे क्रांतिकारी बिरसा मुंडा के बारे मे Best 50 Hindi Quotes on Revolutionary Birsa Munda...
Best Quotes Of Ratan Naval Tata : रतन नवल टाटा के सर्वश्रेष्ठ उद्धरण
दोस्तों स्वागत है आपका इस ब्लॉक में। इस ब्लॉक में रतन नवल टाटा के सर्वश्रेष्ठ उद्धरण (Best Quotes Of Ratan...